कुख्यात सागर लोहार तीन साथियों के साथ चढ़ा सरायकेला पुलिस के हत्थे,हथियार और जिंदा कारतूस बरामद, बोले एसपी बड़ी वारदात को देने की थी योजना जिला पुलिस को लंबे समय से थी तलाश

Spread the love

सरायकेला

सरायकेला पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां पुलिस ने अपराध की योजना बनाते कुख्यात सागर लोहार सहित चार शातिर अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए तीन अपराधियों में अपराधकर्मी बबलू दास, भट्टा लोहार उर्फ राजू लोहार और भोलू उर्फ तरणी दास शामिल हैं. पुलिस ने सागर लोहार के पास से 7.62 एमएम का पिस्टल, चार राउंड जिंदा कारतूस और दो स्मार्ट फोन, भट्टा लोहार के पास से 7.62 एमएम का पिस्टल, चार राउंड जिंदा कारतूस और एक मोबाईल, बबलू दास के पास से 7.62 एमएम का पिस्टल और भोलू उर्फ तरणी के पास से एक देसी कट्टा, 0.315 बोर का दो जिंदा कारतूस और एक मोबाईल फोन बरामद किया है. एसपी डॉ विमल कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी सागर लोहार किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में है. जिसपर एक टीम का गठन किया गया जिसकी निगरानी सरायकेला के प्रभारी एसडीपीओ चंदन वत्स कर रहे थे. टीम में सरायकेला, गम्हरिया, राजनगर और आरआईटी के थानेदारों के साथ एएसआई प्रकाश रजक, दुर्गा तिर्की, जेम्स एक्का, कांस्टेबल राजेश उरांव, सुभाष महतो, सलन लुहुन, याकूब कंडुलना एवं उमाशंकर को शामिल किया. सभी के सामूहिक प्रयास से यह सफलता हाथ लगी है. उन्होंने बताया कि अपराधकर्मी सागर लोहार के खिलाफ 27 केस एवं भट्टा लोहार के खिलाफ 7 मामले दर्ज हैं. उन्होंने इसे एक बड़ी कामयाबी बताया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *