सरायकेला की सड़कों पर बाहरी ट्रकों की वजह से लगा महाजाम,राहगीरों का चलना हुआ दुश्वार.

Spread the love

सरायकेला

अमलगम कंपनी में आनेवाले ट्रक बने सिरदर्द

सरायकेला- खरसावां जिले के कांड्रा थाना अंतर्गत अमलगम स्टील कंपनी का माल लेकर आए सैकड़ो भारी मालवाहक वाहनों को कंपनी में एंट्री नहीं मिलने के कारण वे लगभग 5 किलोमीटर के दायरे में सड़क के दोनों तरफ खड़े हैं. इससे चौका- कांड्रा मार्ग में जाम की स्थिति बन गई है और आवागमन पूरी तरह अस्त- व्यस्त हो गया है. सड़क के दोनों किनारे खड़े इन वाहनों के कारण सड़क पूरी तरह सकरी हो गई है जिससे दुर्घटना की प्रबल आशंका बनी हुई है. बता दें कि ऐसा नहीं है कि यह सिर्फ एक दिन की स्थिति है, बल्कि आए दिन इन भारी मालवाहक वाहनों के कारण चौका- कांड्रा मार्ग की स्थिति इसी तरह बनी रहती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्व में जब भी इन भारी वाहनों का सड़क पर जमावड़ा हुआ तब तब इस मार्ग पर सड़क दुर्घटना का पुराना इतिहास है. पहले से ही यह मार्ग सड़क दुर्घटना की स्थिति से डेंजर जोन बना हुआ है. इन वाहनों को सड़क से हटाने में ना तो जिला प्रशासन कोई ठोस कदम उठा रही है ना ही स्थानीय पुलिस कुछ कर पा रही है. स्थानीय पुलिस ने कई बार कंपनी प्रबंधन से बात की पर नतीजा जस का तस बना हुआ है. कंपनी प्रबंधन से स्थानीय पुलिस भी परेशान है. जाम की स्थिति के कारण राहगीरों और वाहन चालकों के बीच तू- तू- मैं- मैं भी हो रही है, लेकिन कानून व्यवस्था के इस बिगड़ते माहौल को सुधारने में प्रशासन की चुप्पी से स्थानीय लोगों में तीव्र आक्रोश व्याप्त है. लोगों का कहना है कि कंपनी अपने निजी हित में लोगों के जान के साथ खिलवाड़ कर रही है. पिछले दिनों इन भारी वाहनों के कारण लगे जाम में एक व्यक्ति पूरे परिवार सहित घायल हो गया था जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क किनारे खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की थी और खूब हंगामा किया था. जिसके बाद कुछ दिनों तक यह नजारा देखने को नहीं मिल रहा था, लेकिन पिछले दो दिनों से फिर से वही तस्वीर उभर कर सामने आ गई है. मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगों ने तीव्र आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि अगर प्रशासन ने अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी तो जनता सड़क पर उतरकर इसका पुरजोर विरोध करेगी और लोगों की जान के साथ ऐसा खिलवाड़ कतई नहीं होने दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *