कपाली ओपी थाना क्षेत्र के इमली चौक के पास बुधवार को एकबाल और उसके ससुर ने जैनब परवीन नामक युवती को मारपीट कर जख्मी कर दिया

Spread the love

जैनब परवीको परिजनों ने इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है। जैनब परवीन की मां ने बताया कि उसने एकबाल से एक जमीन खरीदी थी। एकबाल को 8 लाख 50 हजार नकद दिए हैं। लेकिन अब वह जमीन पर घर बनाने लगी तो सद्दाम और इकबाल ने आकर निर्माण कार्य रोक दिया। सद्दाम का कहना है कि ज़मीन उसकी है। जैनब परवीन की मां ने बताया कि इकबाल ने पैसा भी ले लिया और अब जमीन पर घर भी नहीं बनाने दे रहा है। उसका कहना है कि अगर जमीन पर घर नहीं बनाने दे रहा तो उसका पेसा वापस करे। इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और एकबाल व उसके ससुर ने उसकी बेटी जैनब परवीन को मारपीट कर जख्मी कर दिया। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *