जमशेदपुर के जुगसलाई ओवरब्रिज में 45 लाख की लागत से लगने वाली लाइट का शिलान्यास किया गया जहां कार्यक्रम में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सांसद विद्युत वरण महतो विधायक मंगल कालिंदी सहित नगर परिषद के कई अधिकारी मौजूद थे
पिछले दिनों राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा जुगसलाई फ्लाईओवर ब्रिज का उद्घाटन किया गया था उद्घाटन के साथ ही लोगों के वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गई थी जहां लोगों को लगा कि अब जाम से निजात मिल जाएगी मगर फ्लाईओवर में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को अंधेरे में सफर करना काफी दुश्वार हो रहा था ऐसे में लोगों की शिकायत पर फ्लाईओवर में लाइट लगाने का काम आज से शुरू हो गया है जहां शिलान्यास कार्यक्रम में मौजूद सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि मैंने अपने राजनीतिक जीवन में सबसे बड़ा काम जुगसलाई फ्लाईओवर का निर्माण कराया है इस निर्माण कार्य में केंद्रीय रेल मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का भरपूर सहयोग मुझे प्राप्त हुआ था जहां मेरे प्रयास से जल्द फुट ओवर ब्रिज का निर्माण भी कराया जाएगा
बाईट : विद्युत वरण महतो (सांसद जमशेदपुर)
वही शिलान्यास कार्यक्रम में मौजूद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एवं स्थानीय विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि इस क्षेत्र में लोगों की कई और समस्याएं हैं जिन का निदान जल्द राज्य सरकार के द्वारा किया जाएगा वही फ्लाईओवर में सफर करने वाले लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पहल पर नगर परिषद के द्वारा लाइट लगाने का काम शुरू किया गया है
बाईट : बन्ना गुप्ता (स्वास्थ्य मंत्री झारखंड सरकार)
बाईट : मंगल कालिंदी (विधायक जुगसलाई)
![](https://chamaktabharat.com/wp-content/uploads/2023/05/Screenshot_2023_0521_193201.jpg)