तमाड़ में 2259 किलो अवैध डोडा बरामद। एक ट्रक सहित 150 बोरियों में डोडा ज़ब्त।

Spread the love

अवैध अफीम और डोडा तस्करी पर बुंडू पुलिस लगातार अभियान चला रही है। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर तमाड़ थाना क्षेत्र के कुबासाल मार्केट के समीप ट्रक में डोडा लाद कर तस्करी की योजना बनाई गई है। सूचना के आधार पर बीती देर रात बुंडू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में SSB 26वी वाहिनी की टीम का गठन किया गया और बसुकोचा तथा तमाड़ थाना के संयुक्त प्रयास से डोडा लदा हुआ एक ट्रक RJ-19-GE-5882 का परिचालन करते हुए पकड़ा गया।

इस संबंध में बुंडू डीएसपी अजय कुमार ने कहा कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि बासु कोचा के जंगल से एक ट्रक अवैध डोडा लोड कर तमाड़ की ओर जा रहा है उनके नेतृत्व में टीम गठन कर मौके पर छापेमारी की गई जिसमें एक ट्रक में 115 बोरियों में लदा अवैध डोडा जब्त किया गया। अंधेरे का मौका पाकर ड्राइवर जंगल की ओर भाग निकला। ट्रक में 150 बोरियों में लगभग 2259 किलो अवैध डोडा बरामद किया गया।

रिपोर्टर – जितेन सार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *