पर्यस् एक कदम सामाजिक संन्स्था सीताराम डेरा जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम के द्वारा आज दिनाक०१०१२०२३जुबली पार्क मे वन बोज का आयोजन किया गया और संस्था के दुवारा शरहर वासी को नये साल की शुहकमनाएं दी इस आयोजन पर महिलो द्वारा डांस कबड्डी दलिया कुद नाटक बडमिंटन इन आउट आउट डोर खेल जीने हमारे बचे भूल गया ही मोबाइल मे सभी गमेखेलते है और बचपन भूल गया है संस्था ने सब खेला को खुद खेल कर बच्चो को खेलेने को कहा उसके बाद
खेल मे विजय रहे महिलो को टीम ने पुरस्कार वितरण किया । संस्था की अध्यक्ष रेणु शर्मा के नेतृतव् में संपन्न हुआ । संस्था की प्रेसप्रवक्त माधवी कौर उर्फ़ पल्लवी जी ने कहा की हम महिलय हमेशा परिवरी समस्या मे फंसी रहती है उन सभी को खुश रखने छोटी सी पहल की गई सभी अपने बचपन के दिनों को याद कर के बिलकुल बचे ही बन कर मस्ती कर रहे है। इस आयोजन मे सभी ने भाग लिया। मुख्य रूप से रेणु शर्मा माधवी
कौर पल्लवी, सुमित्रा पंडा निशा रीता सिंह श्वता सिंह राहुल सिंह अनपुरा सुस्मिता आशा साहू ,नीलू शनवी आदि उपस्था रहे।