पर्यस् एक कदम सामाजिक संन्स्था सीताराम डेरा जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम के द्वारा जुबली पार्क मे वन बोज का आयोजन किया गया

Spread the love

पर्यस् एक कदम सामाजिक संन्स्था सीताराम डेरा जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम के द्वारा आज दिनाक०१०१२०२३जुबली पार्क मे वन बोज का आयोजन किया गया और संस्था के दुवारा शरहर वासी को नये साल की शुहकमनाएं दी इस आयोजन पर महिलो द्वारा डांस कबड्डी दलिया कुद नाटक बडमिंटन इन आउट आउट डोर खेल जीने हमारे बचे भूल गया ही मोबाइल मे सभी गमेखेलते है और बचपन भूल गया है संस्था ने सब खेला को खुद खेल कर बच्चो को खेलेने को कहा उसके बाद
खेल मे विजय रहे महिलो को टीम ने पुरस्कार वितरण किया । संस्था की अध्यक्ष रेणु शर्मा के नेतृतव् में संपन्न हुआ । संस्था की प्रेसप्रवक्त माधवी कौर उर्फ़ पल्लवी जी ने कहा की हम महिलय हमेशा परिवरी समस्या मे फंसी रहती है उन सभी को खुश रखने छोटी सी पहल की गई सभी अपने बचपन के दिनों को याद कर के बिलकुल बचे ही बन कर मस्ती कर रहे है। इस आयोजन मे सभी ने भाग लिया। मुख्य रूप से रेणु शर्मा माधवी
कौर पल्लवी, सुमित्रा पंडा निशा रीता सिंह श्वता सिंह राहुल सिंह अनपुरा सुस्मिता आशा साहू ,नीलू शनवी आदि उपस्था रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *