वहीं स्कूल के प्रधानध्यापिका सुनिशा बोदरा ने कहा की स्कूल में कक्षा 1-3 की किताब की चोरी हुई थी,और हमलोगो ने थाना में इसकी शिकायत किये थें, मानगो थाना प्रभारी विनय कुमार ने कहा की स्कूल में किताब की चोरी हुई थी पुलिस ने तुरंत कारवाई करते हुए चोरी करने वाले सरफराज आलम, और चोरी के किताब खरीदने वाले विशाल कुमार को गिरफ्तार किया गया हैं।
