अवैध बूचड़खाना पर जिला प्रशासन ने बुलडोजर चला दी है ।आपको बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी अवैध बूचड़खाना टेल्को क्षेत्र में चल रहा है । सिटी एसपी के नेतृत्व में टीम बनाई गई और आज बूचड़खाना पर बुलडोजर चलाया गया ।उधर जिस बूचड़खाना के मालिक पर भी f.i.r. किया गया है। साथ ही एक दर्जन से ज्यादा गाय और बछड़ा को मुक्त कराया गया वही सभी गाय और बछड़ा को गौशाला में भेज दिया गया है,