मानगो के छोटा ब्रिज पर लगी आग को बुझाते दमकल कर्मी

Spread the love



जमशेदपुर,22 नवम्बर, मानगो के छोटा ब्रिज पर मंगलवार की शाम लगभग 4:30 बजे अचानक आग लग गई. ब्रिज के बगल में पाइप से सुलगतेसुलगते आग की लपटें निकलने लगीं. आसपास मौजूद लोगों ने फौरन इसकी सूचना मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव को दी. इस पर वह मौके पर पहुंचे और फौरन दमकल बुलवाया.
आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
घटना की सूचना मिलते ही मानगो से दमकल की एक गाड़ी छोटा ब्रिज पर पहुंची और दमकल कर्मियों ने आग बुझाने की कोशिश शुरू की. तकरीबन आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. विभाग के कर्मियों का कहना है कि हो सकता है किसी ने बीड़ी सिगरेट पीकर इधर फेंक दिया हो और पाइप में आग पकड़ ली हो. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग लगातार आगे बढ़ती जा रही थी. दमकल की गाड़ी नहीं आती तो कुछ ही देर में पूरा पुल जलने लगता.

दोनों तरफ से यातायात कराया गया बंद
आग लगने की घटना के बाद मौके पर पहुंचे मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव ने दोनों तरफ से मानगो ब्रिज पर आने-जाने वाहनों पर रोक लगा दी थी. इसी के बाद आग बुझाने का काम शुरू हो सका. घटना की जानकारी ट्रैफिक पुलिस को भी दी गई थी. लेकिन ट्रैफिक पुलिस के सिपाही मौके पर नहीं पहुंचे. इसके बाद मानगो नगर निगम के कर्मियों ने ही दोनों तरफ खड़े होकर वाहनों को रोका,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *