चांडिल। विधायक सविता महतो ने सोमवार को कुकडू प्रखंड के डाटम में जंगली हाथी के हमले में मारे गए 10 वर्षीय लाल मोहन महतो के परिजनों से मिले और परिजनों को आर्थिक सहायता दिया। इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों के बीच पटाखे व टार्च का वितरण किया। इसी क्रम में विधायक ने कुकडू प्रखंड कार्यालय का भी निरीक्षण किया एवं बीडीओ को कई दिशा-निर्देश दिए। विधायक ने छोटा लापंग, बड़ा लापंग, अदारडीह, हाई तिरुल, बुरुडीह, चौका आदरडीह, सहित कई गाँव में टोर्च व फटाखा का वितरण किया। इस मौके पर काबलु महतो, इंद्रजीत महतो, शक्ति पद महतो, नव किशोर हांसदा, सपन महतो, कित्तीवास महतो, पंचानन पातर सहित कई झामुमो कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।