जहां पत्थर से कुचलकर शव दफनाने आए बबलू पात्रों को मौत के घाट उतार दिया वहीं उसके साथी मंगल मुंडा को भी मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, बागबेड़ा सोमाय झोपड़ी निवासी प्रफुल्ललो पात्रों की मौत हो जाने पर उसके शव को दफनाने स्थानीय लोग परसुडीह थाना क्षेत्र स्थित डीवीसी श्मशान घाट पहुंचे, शव दफनाने के बाद बबलू पात्रों अपने मित्र मंगल मुंडा के साथ वापस अपने घर लौट रहा था तभी अचानक बीच रास्ते में jh05bn0283 नंबर वाले बाइक सवार दो अज्ञात युवक शव दफनाए हुए जगह पर शौच करने जाने लगे तभी बबलू पात्रों और मंगल मुंडा ने उन्हें शौच करने से मना किया जहां आक्रोशित होकर दोनों अज्ञात युवकों ने बबलू पात्रों और मंगल मुंडा पर ईट पत्थर से हमला कर दिया, जैसे ही मंगल मुंडा अपने साथियों को बुलाने के लिए उक्त स्थल से भागा, मौका देख कर युवकों ने बबलू पात्रों को पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया, वही जानकारी देते हुए मृतक के साथी घायल मंगल मुंडा ने बताया कि शौच करने से मना करने पर बाइक सवार युवकों ने हमला कर दिया वे अपने साथियों को बुलाने के लिए जैसे ही आगे भागे पीछे से पत्थर से कुचल कर उनके साथी बबलू पात्रों को मौत के घाट उतार दिया, मंगल मुंडा मृतक का साथी, सूचना मिलते ही परसुडीह पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुड़ गई जहां शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और बाइक के नंबर से अपराधियों की पहचान में जुट गई है, परसुडीह थाना के पुलिस पदाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि पत्थर से कुचलकर बबलू पात्र नाम के युवक की हत्या की गई है जांच पड़ताल की जा रही है कि हत्या के पीछे क्या कुछ कारण है उन्होंने कहा कि खून से सना हुआ पत्थर घटनास्थल से बरामद हुआ है,
