भगवान् भास्कर की पूजा छठ में, आस्था के साथ खेतले हुए रघुबर गुट और सरयू गुट ने दिखाया अपना वर्चस्य जनता जनार्दन के बीच : युवा राजद के जिला अध्यक्ष शुभम सिन्हा ने कीया घोर निंदा इस घटना की

Spread the love

युवा राजद के जिला अध्यक्ष शुभम सिन्हा एक बयान जारी करते हुए कहा की पूर्व विधायक रघुबर दास की गुट एवं अभी के विधायक सरयू राय की गुट के लोगों के बीच बीते शुक्रवार के शाम सिदगोड़ा सूर्य मंदिर प्रांगण के अंदर सिर्फ़ अपना वर्चस्व दिखाने के इरादे से वहाँ की पूजा अस्थाल् का मोहोल खराब किया गया.
पूर्व विधायक के गुट के लोगों के मन मैं सदेव वर्चस्य की बाते रहती हैं और सरयू गुट के लोग के मन मैं भी यही बातें रहती हैं, जिसके फल स्वरूप उनके इस वर्चस्य की झरप् में 6 आम जनता घायल हुऐ और संस्कृति प्रस्तुति को रद्द किया गया.
पूर्वी विधानसभा के लोगो का यह दुभाग्य हैं की पूर्व विधायक और अभी के विधायक, दोनों दल के कार्यकर्ता एक आम जनता को शांति पूर्वक मानसिकता वाला वातावरण दे ही नहीं सकते हैं, तथा हिंसक मानसिकता वाला मोहोल पूर्वी विधानसभा में देखने को मिलता हैं सदेव रोज़ दिन |
*युवा राजद ने यह भी बोला की भगवान भास्कर की पूजा में हर जनता की एक असीम आस्था जुरी होती हैं, तथा हर लोग अपने श्रद्धा के अनुसार सेवा करते हैं छठ वर्थी के लिए, लेकिन यहाँ सरयू गुट और रघुबर गुट के लोगो को निरंतर दिखावा करने की मनोदशा रहती हैं, जिसमें सेवा से ज्यादा दोनो गुट को अपनी वर्चस्य माइने रखती हैं, तथा अपने वर्चस्य को बरकरार रखने के लिए झरप् किया*

श्री सिन्हा ने यह भी कहा की आगामी विधानसभा में दोनो दल पे विश्वास, आम जनता के लिए अति विनास्कारी साबित होगी जो की , आने वाले 5 वर्ष में डर और हिंसा का मोहोल देखने को मिल सकता हैं.
युवा राजद ने यह भी बोला की ऐसे अभद्रा और असामाजिक तत्व वाले लोग शहर में शांति व्यवस्था सदेव भंग करने का काम करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *