चांडिल। रविवार को जाहेर आयो ऑल इतुना आसड़ा की और से सत्र 21-22 जो छात्र छात्राएं संताली भाषा में उत्तीर्ण हुए हैं उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रमाण पत्र वितरण के समापन कार्यक्रम में मांझी बाबा, प्राणिक बाबा एवं समाज के बुद्धिजीवी लोग उपस्थित थे। जाहेर आयोग ऑल इतुन आसड़ा धातकिडिह, घोड़ानेगी, हामसादा सहित कई आसड़ा के छात्र छात्राएं उपस्थित थे। इस मौके पर गुरुचरण किस्कू, सुखराम हेंब्रम, श्यामल मार्डी, नेपाल बेसरा सहित कई लोग उपस्थित थे।