जिसमे विधायक संजीव सरदार और जिला परिसद चेयरमेन बारी मुर्मू, जिला परिसद सदस्य सबिता सरदार, प्रमुख सुकूर मनी टुडू,उप प्रमुख उर्मिला सामंत,मुखिया,बीडीओ समेत कई लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहें…वहीं सभी सम्मानित अतिथियों ने संजूक्त रूप से सर्वजन पेंशन योजना स्वीकृति पत्र और सोना सोबरम धोती -साड़ी वितरण किया।
वीओ 1…विधायक संजीव सरदार और जिला परिसद चेयरमेन बारी मुर्मू ने कहा की सरकार की हर योजना का आप लोग लाभ लें,पेंसन मिलने से आप लोगो को काफ़ी फायदा मिलेगा।