टेल्को प्लाजा चौक पे ट्रैफिक चेकिंग के दौरान नीतीश कुमार युवक नाला में गिरा

Spread the love


जमशेदपुर : आज टेल्को कॉलोनी के प्लाजा चौक में ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही के खरंगझार टेल्को प्लाजा चौक के समीप रोड के किनारे गड्ढे नाले में गिर गया जिसके चलते वहां पे उनकी हालत गंभीर हो गई वहा पे स्थानीय लोगो का भीड़ हो गया ।ट्रैफिक पुलिस भीड़ देख कर रफ्फू चक्कर हो गई। स्थानीय लोगो ने घायल नीतीश ठाकुर को टाटामोटर्स हॉस्पिटल ले गए ।समाज सेवी ओम प्रकाश सिंह ,भाजयुमो जिला प्रवक्ता अमित सिंह ने स्थानीय लोगो को समझाबुझाकर रोड से भिड़ हटाया। हॉस्पिटल पहुंचकर घायल नीतीश ठाकुर की जानकारी डॉक्टर्स ले लिया ।चोट काफी गंभीर लगी हुई है भाजयुमो जिला प्रवक्ता अमित सिंह ने कहा टेल्को कॉलोनी में ट्रैफिक चेकिंग करनी है तो टेल्को कॉलोनी के लेबर बीरो ,रिंग रोड में करे जहा पे कोई दुर्घटना नही हो सकती हे आप स्टेडियम के पास रास्ता दालान है वहा भी दुर्घटना घट सकती हे प्लाजा में दुर्घटना घटी । ट्रैफिक पुलिस से नम्र निवेदन है आप लोग पेड़ के पीछे छुपे नही न दौड़ाए किसी को । स्थानीय लोगो का कहना ट्रैफिक पुलिस के दौड़ने के वजह से युवक गिरा ।
समाज सेवी ओम प्रकाश सिंह ने कहा ट्रैफिक पुलिस को चेकिंग करना है तो मैन जगह में कीजिए प्लाजा चौक स्टेडियम के पास ट्रैफिक चेकिंग करने का कोई मायना नही रखता । आज नीतीश कुमार युवक की हालत नाजुक बनी हुई। इसकी जिम्मेवारी प्रशासन को लेना होगा प्रशासन की जिम्मेदारी है सुरूक्षा करना मगर ट्रैफिक पुलिस के जनता असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *