साकची: साकची पुराना कोर्ट के समीप 10 चक्का ने वैगनआर कार को पीछे से मारी टक्कर। वैगनआर चालक ने बताया कि मैं साक्षी से मानव जा रहे थे उसी दौरान अचानक जैसे 10 चक्का ने टक्कर मार दी और फरार होने की कोशिश करने लगा जिसके बाद फौरन इनके द्वारा उसे रोका गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में लगभग 35 से 40 हजार का नुकसान हुआ है।