आज दिनाँक 11.06.2022 को राजकीयकृत कन्या उच्च विद्यालय, जुगसलाई की प्रधानाध्यपिका के द्वारा जुगसलाई थाना में एक लिखित आवेदन समर्पित किया गया, जिसमें उन्होने रियाज अली उम्र 47 वर्ष, पिता- स्व 0 पीर मोहम्मद अली पता ग्वाला पट्टी थाना- जुगसलाई , जिला- पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर के ऊपर उक्त विद्यालय के ही कुछ बच्चियों को मोबाईल फोन में अश्लील वीडियो दिखाए जाने एवं इनके साथ अश्लील हरकत करने के आरोप लगाया है। इनके आवेदन के आधार पर जुगसलाई थाना काण्ड संख्या- 66/22, दिनाँक 11.06.2022 , धारा- 10/12 पोक्सो एक्ट एवं 354A भा ० द ० वि ० दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए काण्ड के प्राथमिकी अभियुक्त रियाज अली उम्र 47 वर्ष, पिता- स्व 0 पीर मोहम्मद अली पता ग्वाला पट्टी थाना – जुगसलाई , जिला- पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। तलाशी लेने पर अभियुक्त के पास से उक्त मोबाईल फोन भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त रियाज अली उम्र 47 वर्ष, पिता स्व ० पीर मोहम्मद अली पता ग्वाला पट्टी थाना जुगसलाई, जिला- पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर को न्यायिक हिरासत में भेजा रहा है।