जमशेदपुर पोटका प्रखड के ग्वाल काटा पंचायत में सड़क काफी जर्जर होने से आम जनता परेशान हैं.
वहीं पंचायत समिति सदस्य सीताराम हांसदा ने कहा कि ग्वाल काटा पंचायत की जो सड़कें काफी खराब और जर्जर है जिससे आम जनता को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है, यदि सड़क की मरम्मत हो जाती तो आम जनता को काफी राहत मिलता है इसलिए सरकार से मांग करते हैं कि सड़क की मरम्मत जल्द से जल्द किया जाए।
*रिपोर्ट….बिनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113*