पूर्वी सिंहभूम, युवा राजद के जिला अध्यक्ष शुभम सिन्हा ने रघुबर दास को पत्रकारिता के मध्यम से प्रस्तावित करते हुए कहा कि रघुबर दास भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं उनको पार्टी के मान मर्यादा को ले के चलने चाहिए ,ऐसे में बीते दिनों मैं अपने कार्यक्रम में मानिनिया मुखमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ़ विविदित बयान दिए थे ,
उससे यह साबित होता हैं की रघुबर दास अब विपक्षी दल में रह के अपना आपा खो दिए हैं, और बेतुका बात साधते हुए हेमंत सोरेन के सरकार को नीचे दिखाना चाहते हैं आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए ।
युवा राजद के ज़िला अध्यक्ष शुभम सिन्हा ने यह भी बोला की पहले पूजा सिंघल पे तेवर वाला बयान दिया था और अब श्री हेमंत सोरेन पे बयान दिए हैं, इस से यह प्रतीत होता हैं की वह अपने अंदर का आपा खोने लगे हैं और बच्चो के भाती अभद्रता बयान का प्रयोग कर रहे लोकत्रांत में ।
शुभम सिन्हा ने यह भी बोला की हम सब लोकतंत्र में रहते हैं इसका या मतलब नहीं हैं की अप अपने 5 साल के नाकामयाबी कार्यकाल को इस बार की हेमंत सोरेन के सरकार पे डाल दे,
हेमंत सोरेन की सरकार आने से पहले कमान भाजपा सरकार रघुबर जी के हाथ में थी और पूरे 5 साल जुमले बाज़ी और मोमेंटम ऑफ झारखंड के नाम पे जनता को मूर्ख बनाया गया था और सत्ता के मद में चूर थे एवम आम जनता से सही से बात तक नहीं करते थे ।
*ऐसे इस्तीति में झारखंड की जनता ने रघुबर दस से पूर्व की गत विधानसभा मैं कामन ले के “श्री हेमंत सोरेन” के हाथ में सॉप दिया था*।।
युवा राजद के जिला अध्यक्ष शुभम सिन्हा ने बोला की हेमंत सोरेन के सरकार मैं बहुत सारी सरकारी योजनाएं धारातल पे आई हैं, जो की रघुबर दस के हाथ में जब कमान था तो उस वक्त रघुबर जी सत्ता के मद में रहते थे और आज विपक्ष मैं रहे के अपने आपे से बाहर हो कर जनता को भ्रमित करने की कोशिश करे हैं ।।
रघुबर जी लोकतंत्र की फायदा उठाते हैं सदेव, इस बात की युवा राजद के जिला अध्यक्ष शुभम सिन्हा ने घोर निन्दा किया।।
ऊपर दी गई सारी जानकारी युवा राजद के जिला अध्यक्ष शुभम सिन्हा द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।