आज पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर मुक्तिधाम प्रांगण में स्थानीय जन सेवा समिति के सदस्य पर्यावरण संरक्षण के संयोजक मानव कुमार प्लाजा डॉक्टर प्रदीप पांडे डॉ सुमन दुबे संत सेवा संस्थान सरायकेला के श्री दिग्विजय भारत सुमित सिंह रितेश कुमार के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण किया गया साथ में स्थानीय स्कूली बच्चे सहित गांव के गणमान्य लोग उपस्थित थे इस कार्यक्रम में डॉक्टर मानव कुमार प्लाजा जाने स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर सभी को शपथ दिलाई मौके पर रंजीत कुमार मिश्रा जी सुमन महतो विशाल दास छोटू कालिंदी राजेश कालिंदी धर्मेंद् गोराई वरुण नाग विशाल पूर्ति और अधिक संख्या में लोग मौजूद थे.
रिपोर्टर;कांड्रा से दयाल लायक
मोबाइल नंबर-7903311340
