
आज दिनांक 29.05.22 को राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रस्टाचार निवारण, भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश मीणा जी एवं राष्ट्रीय कार्यालय के सहमति से रास्ट्रीय सचिव प्रान्तिक कुमार दास के अध्यक्षता में तथा पूर्णिमा नेत्रालय द्वारा बिष्टुपुर स्तिथ सी एच एरिया रजक समाज के “गाडके भवन” पर ” निशुल्क स्वस्थ जाँच, नेत्र जाँच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन का सिबिर का आयोजन किया गया। इस सिबिर में करीव करिव 350 मरीजों ने भाग लिया और जरुरत मरीजो के लिए निशुल्क पॉवर चस्मा भी उपलब्ध करवाया गया एवं जरुरत मरीजो के निशुल्क मोतियाबिन ऑपरेशन का भी व्यवस्था कर दिया गया | इस कार्यक्रम में लद्दाख हादसा के दौरान बीर शहीद जवानों को लिए 1मिनिट का मोन ब्रत रखकर भावपूर्ण श्रदांजलि दिया गया साथ ही साथ रास्ट्रीय गीत का पाठ किया गया | मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में आर्मी कर्नेल श्री अमित भरद्वाज , आर्मी मेजर श्री बि.एस. बादल, तथा आर्मी सुवेदार एस.सोनोवाने जी को पुस्पोंगुच्छों एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया, जिन्होने अपना उपस्थिति होकर राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रस्टाचार निवारण भारत के टीम एवं आम आदमी का मनोबल बढाया | अपना कीमती समय हमारे बिच देने के लिए आर्मी टीम को बहुत बहुत धन्यबाद एवं आभार प्रकट करते है |
इस पुरे कार्य क्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रस्टाचार निवारण, भारत के आर.एन.चटर्जी(प्रदेश उपाध्यक्ष) ,कपूर दास(जिला अध्यक्ष), सौमित्र सरकार(जिला उपाध्यक्ष) देबासीस चन्द्र( नगर अध्यक्ष) , पंकज लाल , कांचन घोष, संध्या सेन ,सुष्मिता चौधरी, नीता दत्ता , आशुतोष साहा, संदीप हालदार , राजेश दत्ता, तारक नायक, दिलीप रजक, अरुण कुमार ,प्रो.कल्याण दत्ता,अनिमेष राय, अमित, बीसू एवं पूर्णिमा नेत्रालय के पुरे टीम का बहुत बड़ा योगदान रहा |