चांडिल। इचागढ़ थाना क्षेत्र के इचागढ़ में गुरुवार की शाम राजघराने के युवक कुणाल शाहदेव को हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी गुरुपद यादव उर्फ गुड्डू यादव को एक देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस एवं मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बाइक भी जब्त कर लिया है।देशी कट्टा को पुलिस ने ईचागढ़ में पुआल से बरामद की है। चांडिल एसडीपीओ कार्यालय में सरायकेला एसपी आनंद प्रकाश ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस ने गुरुपद यादव उर्फ गुड्डू यादव को बोकारो के बेरमो से शुक्रवार की तड़के सुबह गिरफ्तार कर लिया है पुलिस हत्या में प्रयुक्त देसी कट्टा को भी जब्त कर लिया है ।उन्होंने बताया कि हत्या में और कौन-कौन शामिल हैं इसकी अनुसंधान की जा रही है। उन्होंने बताया कि गुरुपद यादव अपना दोष स्वीकार कर लिया है। इसके पहले भी गुरुपद यादव पर इचागढ़ थाने में केस दर्ज है। पुलिस मामले के अनुसंधान कर रहे हैं। प्रेस वार्ता में एसडीपीओ संजय सिंह इचागढ़ थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर चौका थाना प्रभारी धर्मराज कुमार यह मौजूद थे।