सीतारामडेरा थाना पुलिस ने चोरी के दो अलग-अलग मामलों में 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। सिटी एसपी के विजय शंकर ने एसएसपी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सोमवार को बताया कि 13 मई को सीतारामडेरा के योगेंद्र सिंह के घर का ताला तोड़कर उनकी अलमारी में रखी सोने की चेन, अंगूठी, मंगलसूत्र, कान की बाली और चांदी का पायल चोरी कर लिया गया था। योगेंद्र सिंह वैवाहिक समारोह में गए थे, तब यह घटना अंजाम दी गई थी। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू की तो पता चला कि घटना को साहिल भुइयां ने अंजाम दिया है। इस पर साहिल भुइयां को गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर चोरी की गई मंगलसूत्र को जामवती देवी और कान की बाली को पूजा भुइयां के पास से बरामद किया गया। दोनों महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया। दोनों महिलाएं चोरी की आभूषण खरीदती हैं। पुलिस ने इन दोनों महिलाओं को प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं पेश किया। दूसरे मामले में 22 मई को योगेंद्र सिंह ने बताया कि उनके घर के बाहर से एक वाहन चोरी कर लिया गया था। इस मामले में 20 मई को प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू की। तो सिंटू कुमार मिश्रा और रोहित कर्मकार को भालुबासा से गिरफ्तार तब गिरफ्तार किया गया। जब यह लोग चोरी का वाहन बेचने की फिराक में थे।इनकी निशानदेही पर मानगो बस स्टैंड के पास से पूर्व में चोरी की गई 5 मोटरसाइकिल भी बरामद की गई हैं। आजाद नगर के पारडीह चौक के रहने वाले सिंटू कुमार मिश्रा और सरायकेला के कपाली के रहने वाले रोहित कर्मकार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इन दोनों के पास से छह मोटरसाइकिल, एक मोबाइल और एक मोटरसाइकिल खोलने की मास्टर चाबी बरामद की गई है।