अवैध शराब के खिलाफ लगातार गम्हरिया पुलिस का अभियान रंग लाता देखा जा रहा है। जहां गम्हरिया थाना क्षेत्र के जयकान पंचायत अंतर्गत सालूडीह गांव में काफी दिनों से चल रहे अवैध शराब भट्टी को गम्हरिया थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव सिंह के नेतृत्व में पूरे दलबल के साथ ध्वस्त किया गया है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि कि उक्त शराब भट्टी का मालिक घसीया किस्कू है। जो मौके से फरार पाया गया है हालांकि उक्त व्यक्ति पर नामजद केस कर दिया गया है।
रिपोर्टर;कांड्रा से दयाल लायक
मोबाइल नंबर-7903311340