कांड्रा थाना अंतर्गत ट्रक संख्या OD09G 4286 श्येन इंटरनेशनल स्कूल के समीप रेलवे पुलिया पर जा टकराई और वो पुलिया से लटकते झूलते हुए दिख रही है. बताया जाता है कि यह घटना लगभग रात्रि 1:00 बजे के करीब हुई है जिसमें किसी को हताहत होने की सूचना नहीं है बताया जाता है कि चालक नशे के हालत में धुरुत थे आए दिन टाटा सरायकेला सड़क दुर्घटना घट रही है इसे रोकने के नाम में नहीं लिया जा रहा है इस घटना से लगता है कि अब सड़क दुर्घटना रोकने के नाम नहीं लेगी यहां के जनता के कहना है रोड में कोई स्पीड ब्रेकर नहीं लगी हुई है इसके कारण दुर्घटना घट रही है बरसो से जनता की मांग की जा रही है लेकिन अभी तक इसकी ध्यान नहीं दी जा रही है नाही पथ निर्माण विभाग एवं जिला प्रशासन को इस बात की ध्यान रखनी चाहिए की आए दिन टाटा सरायकेला मार्ग पर सड़क दुर्घटना घट रही है फिलहाल घटनास्थल पर ही ट्रक मौजूद है