पति करता है मोबाइल की चोरी, विरोध करने पर पत्नी को पीट-पीटकर किया अधमरा

Spread the love



मानगो से सटे कपाली के मिल्लत नगर का रहने वाला शोएब काजी मोबाइल की चोरी करता है। वह हर दूसरे तीसरे दिन 5-6 स्मार्टफोन चोरी कर लाता है और बेचता है। इसी से घर चलाता है। उसकी पत्नी शहाना अंजुम ने इसका विरोध किया तो पति ने बुधवार की आधी रात के करीब शहाना अंजुम को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर शहाना अंजुम के पिता कपाली टीओपी चौक पर रहने वाले जमील हुसैन बेटी की ससुराल पहुंचे और शहाना को लाकर साकची के एमजीएम अस्पताल में भर्ती किया है। वह मामले की शिकायत कपाली टीओपी में करेंगे।
बताते हैं कि शहाना अंजुम की शादी 2 साल पहले मिल्लत नगर के रहने वाले शोएब काजी से हुई थी। शहाना अंजुम को एक बेटा भी है। ‌शहाना अंजुम ने बताया कि उसका पति शोएब काजी कुछ काम नहीं करता। घूमता फिरता है। नशा करता है। इसके साथ ही वह मोबाइल की चोरी छिनतई भी करता है। वह हर दूसरे तीसरे दिन 5-6 मोबाइल लेकर आता है और बेचकर घर का खर्चा चलाता है। शहाना का कहना है कि वह हमेशा इसका विरोध करती है। विरोध करने पर उससे मारपीट की जाती है। उसके ससुर फिरोज काजी भी शोएब के इस काम का विरोध नहीं करते। शहाना कहती है कि जब शोएब मोबाइल बेचता है तो हजार- दो हजार रुपए फिरोज को भी देता है। इसी वजह से वह अपना मुंह बंद रखते हैं। शहाना ने बताया कि गुरुवार की रात शोएब देर रात घर पहुंचा। उसके पास पांच स्मार्टफोन था। उसने पूछा तुम काम नहीं करते। यह मोबाइल इतने कहां से आए। इसी बात को लेकर शोएब ने मारपीट शुरू कर दी। शहाना ने कहा की चोरी छोड़ दो। वरना पुलिस ने जेल भेज दिया तो फिर घर का खर्च कैसे चलेगा। वह क्या करेगी। लेकिन शोएब मानने के लिए तैयार नहीं हुआ और उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। शहाना ने बताया कि वह चिल्लाती रही। लेकिन उसके सास ससुर भी उसे बचाने नहीं आए। शहाना के पिता जमील हुसैन ने बताया कि वह पहले कुली का काम करते थे। लेकिन अभी स्क्रैप का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि वह अपनी बेटी को लेकर थाने जा रहे थे। लेकिन लोगों ने कहा कि पहले एमजीएम अस्पताल जाकर इसका इलाज कराओ। उसके बाद थाने जाओ। उन्होंने बताया कि इलाज के बाद वह थाने जाकर मामले की प्राथमिकी दर्ज कराएंगे और पुलिस से पति पर कार्रवाई की मांग करेंगे। ‌सहाना ने बताया कि उसके पति ने धमकी दी है कि अगर थाने में केस किया तो बेटे को छीन लेंगे और जान से हाथ धोना पड़ेगा। दूसरी तरफ शोएब काजी भी एमजीएम अस्पताल पहुंचा हुआ था। उसने कहा कि शहाना मोबाइल पर किसी से बात करती है। इसी के चलते झगड़ा हो हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *