चांडिल। अनुमंडल क्षेत्र में पंचायत चुनाव नामांकन की प्रक्रिया के पांचवें दिन चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं वार्ड मेंबर के कई प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। गुरुवार को चांडिल प्रखंड कार्यालय में रसुनीया पंचायत के वर्तमान मुखिया के पति फागु राम मांझी ने रसुनीया पंचायत के मुखिया प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र भरा। नामांकन पत्र भरने के पश्चात फागूराम के समर्थकों ने करण जोशी से स्वागत के साथ माला पहनाकर स्वागत किया तथा उनके समर्थन में नारे लगाए। इसके अलावा मुखिया पद के प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र भरकर वापस लौटने के बाद उनके समर्थकों ने माला पहनाकर स्वागत किया।