आज शाम को राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण (भारत) एवं जमशेदपुर सोनारी के किशोर संघ क्लब (फ्रेंड्स यूनियन) के तरफ से “श्री श्री मां बासंती दुर्गा पूजा” के उपलक्ष्य में एक सांस्कृतिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया और सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन के लिए पुरस्कार दिया गया, इस कार्यक्रम मैं “राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण” का तरफ से राष्ट्रीय सचिव श्रीमान प्रांतिक कुमार दास जी, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र नाथ चटर्जी, प्रदेश उपसचिव शंकर सरकार एवं प्रतिम दास, जिलाध्यक्ष कपूर दास नगर अध्यक्ष देवाशीष चंद्र, नगर महिला अध्यक्ष संध्या सेन, नगर महिला उपाध्यक्ष सुष्मिता चौधरी एवं किशोर संघ क्लब के रीना दास, दिपसिखा चौधरी,रवींद्र दास, लखी एवं गीता मुखर्जी, माधवी सेन, तुषार सेन, महुआ नाग, महुआ मल्लिक, बबली, समोली डी, मिली,अनिता, राजू, सौमिक बापतू, बुबाइ, पापई, ऋषि, बिपाशा सेन, पापड़ी दत्ता एवं विजयलक्ष्मी आदि ने भाग लिया और इस कार्यक्रम को सफल बनाया.