आज सुबह, सोनारी किशोर संग क्लब मैदान मे “फ्रेंड्स यूनीयन” के द्वारा श्री श्री मां बासंती दुर्गा पूजा की पंडाल निर्माण (खुटीपूजा) से सुभ सूचना हुआ, इस पूजा ७/४/२२ से शुरू होगा एवं ११/४/२२ को मूर्ति विसर्जन होगा, इस पूजा में समिति के राजेन्द्रनाथ चैटर्जी, प्रांतिक कुमार दास, संकर सरकार, सुष्मिता चौधरी, गीता मुखर्जी, लक्की मुखर्जी, बबली, महुआ नाथ, महुआ मलिक, श्यामली दि, राजू, बाप्तु एवं रीना दास आदि ने मिलकर इस पूजा को सफ़ल बनाया।

