जमशेदपुर न्यायलय के गेट नंबर 3 के पास दहेज प्रताड़ना के मामले में न्यायलय आई महिला के भाई मो साऊद का कार से आए कुछ लोगों का अपहरण कर लिया गया. महिला मूल रूप से उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ की रहने वाली है. कुछ दिनों पहले ही उसने अपने ससुराल पक्ष के खिलाफ गोलमुरी थाना में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था वहीं चाचा ससुर पर बलात्कार करने का आरोप लगाया था. इसी को लेकर महिला आज अपने परिजनों के साथ जमशेदपुर न्यायलय आई थी. वो अपने कार पर कोर्ट के गेट नंबर तीन के बाहर बैठी थी. तभी कार से कुछ लोग आए और उसके भाई की पिटाई करने लगे. इसी बीच अधिवक्ता जाहिद भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने भी इसका विरोध किया. परिजनों ने बताया कि अपहरण करने वाले खुद को इंदौर पुलिस बता रहे थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.