28 और 29 मार्च को देशभर के सभी बैंक बीमा कंपनी के साथ पोस्ट ऑफिस बंद रहेगा। वही केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ केंद्रीय मजदूर संगठन ने बंद का ऐलान किया उधर जमशेदपुर में बंद कराने पहुंचे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ एसबीआई बैंक के मैनेजर ने दुर्व्यवहार किया और बैनर और पोस्टर फार दी उधर पोस्टर फाड़ने के बाद प्रदर्शन करने वाले लोग उग्र हो गए वही मामला बिगड़ते देख मौके पर पुलिस पहुंची और मामला शांत कराया वहीं हड़ताल पर गए ट्रेड यूनियनों के नेताओं ने बैंक खोलने का जोरदार विरोध किया है। और केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ प्रदर्शन कर लोगों को केंद्र सरकार के नियत के बारे में जानकारी दे रहा है। उधर एसबीआई बैंक के मैनेजर के खिलाफ प्रदर्शनकारियों में काफी गुस्सा है। गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने मैनेजर के खिलाफ भी प्रदर्शन की और कहा कि यह केंद्र सरकार का दलाल है ।वैसे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 2 दिनों तक बैंक बंद रहेगा वही 30 मार्च को बैंक खुलेगी।