बागबेड़ा: उत्तर पूर्वी बागबेड़ा पंचायत में अबैध तरीके से एक घर मे पानी का कनेक्शन किये जाने से स्थानीय लोग और पंचायत के मुखिया नीनू कुदादा ने किया विरोध

Spread the love

बागबेड़ा: उत्तर पूर्वी बागबेड़ा पंचायत में अबैध तरीके से एक घर मे पानी का कनेक्शन किये जाने से स्थानीय लोग और पंचायत के मुखिया नीनू कुदादा ने किया विरोध,कहा सार्वजनिक पानी टंकी हैं,जल्द उपायुक्त से करेंगे शिकायत।

आरजेडी युवा नेता सुभम सिन्हा ने कहा कि उत्तरी पूर्वी बागबेड़ा के बजरंग टेकरी में एक जल मीनार लगाया गया हैं जो कि सार्वजनिक हैं लेकिन एक ब्यक्ति के द्वारा वह अपना प्रशनल कनेक्शन अबैध तरीके से कर लिया हैं जो पूरी तरह गलत हैं।…वहीं युवा नेता ने पूरा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया और कारवाई का मांग कर रहा हैं ।

उत्तरपूर्वी बागबेड़ा पंचायत के मुखिया मीनू कुदादा ने कहा कि सार्वजनिक लोगों के लिए पानी टंकी लगा था,लेकिन एक व्यक्ति के द्वारा घर में प्रशनल पाइप का कनेक्शन कर लिया है जिसका हम लोग पुरजोर विरोध करते हैं जल्द इस पूरे मामले को लेकर के हम लोग उपायुक्त से शिकायत करेंगे ।

रिपोर्ट….बिनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *