हो समाज का बिरसानगर में मागे बोंगा पूजा संपन्न

Spread the love


जमशेदपुर। आदिवासी “हो” समाज बिरसानगर द्वारा शुक्रवार को मागे बोंगा पूजा बड़े ही श्रद्धा उत्साह के साथ मनाया गया।
बिरसानगर हो समाज भवन में तीन दिवसीय मागे परब के मौके पर सरना पूजा स्थल में पुजारी दिउरी सीताराम हेंब्रोम एवं श्री सुरा गगराई द्वारा पूजा की गई और इसके साथ ही अच्छी बारिश सुख समृद्धि के लिए सिंग बोगा मागे बोंगा किया गया। सफेद मुर्गा सिंग बोंगा एवं लाल मुर्गा ग्राम देवता अर्पित किया गया। काला मुर्गा को हवा में उड़ा कर तीर द्वारा मागे बोंगा किया गया।
इस मौके पर आदिवासी हो समाज महासभा जिला समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व पुलिस पदाधिकारी जयपाल सिरका ने बताया कि माघ महीना के माघ पूर्णिमा के समय मां के पूर्व मनाया जाता है और यह हो जनजाति का सबसे बड़ा त्यौहार है।
महासचिव संतोष कुमार पूर्ति के अनुसार तीन दिवसीय मागे पोरोब के तहत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेल कूद का आयोजन होगा।
इस मौके पर अध्यक्ष सोमनाथ बानरा, कोषाध्यक्ष रामलाल जोंको सह सचिव परगना बारी, प्रकाश को या छोटू बोदरा, लिटामान सिंह, रामसिंह बानरा उपस्थित थे और इसे सफल बनाने में संजीव बोदरा, रोशन बारी, दीपक बिरुली, सोमनाथ बानरा, प्रियंका सिरका आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *