देश पिछले 2 साल से वैश्विक महामारी कोरोना की त्रासदी झेल रहा है. इस वैश्विक त्रासदी ने लाखों जिंदगियां तबाह कर दी. लाखों लोगों को बेरोजगार कर दिया. वैसे तीसरे लहर का प्रकोप अब धीरे- धीरे कम हो रहा है. बता दे की वैश्विक त्रासदी के दौर में सबसे ज्यादा प्रभावित मूर्तिकार हुए हैं. लॉकडाउन के कारण धार्मिक आयोजनों एवं पूजा-पाठ पर भी कई पाबंदियां लगाई गई थी, जिससे मूर्ति कारों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. जैसे-जैसे तीसरे लहर का प्रकोप कम हो रहा है, राज्य सरकार की ओर से पाबंदियां हटाई जा रही है. आगामी 5 फरवरी को बसंत पंचमी है. इसको लेकर जमशेदपुर के मूर्तिकार काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. उन्हें भरोसा है, कि इस बार उनके बनाए मूर्तियों का वाजिब दाम मिलेगा, और उनके दुःख दूर होंगे. मूर्तिकार राहुल कुमार मुखी ने सरकार के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि मां की कृपा से धीरे-धीरे अब सब दु:ख दूर होंगे. कोरोना काल की त्रासदी में मारे गए साथियों के प्रति उसने संवेदना जताई और कहा दोबारा ऐसा दिन न देखना पड़े ऐसी मां से कामना करते हैं.