रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
सोनाहातू थाना क्षेत्र के बलवाडी जडया डीबाडीह गांव में जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया लगे हुए सब्जी की फसल को खाके ओर अपने पैरों तले कुचल कर बर्बाद कर डाला 2 महीने से लगातार इस क्षेत्र में हाथियों का उत्पाद जारी है दिन को भी हाथी गांव में कूच कर जाते हैं इससे ग्रामीण काफी भयभीत है हाथियों ने पहले तो सब्जी को बर्बाद किया फिर लगे चापाकल को उखाड़ने का प्रयास किया और एक घर को भी तोडा हाथी दिन को गांव की ओर कूच करने पर लोग काफी भयभीत है और वन विभाग के पदाधिकारी मन बना के अपने कार्यालय में बैठे हुए हैं