Ranchi :
झारखंड में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार ने चिंता बढ़ा दी है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुये सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आपदा प्रबंंधन प्राधिकार की बैठक की गई। वर्तमान में लगी पाबंदियों को एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है। सभी लोगों को पहले वाली गाइडलाइन का ही पालन करना है।
रांची (एनएफ) :* कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए कोरोना के वर्तमान हालात और पाबंदियों पर राज्य सरकार के द्वारा एक हफ्ते के लिए पाबंदियां बढ़ा दी गई है. बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए अगले एक हफ्ते के लिए पाबंदियां बढ़ा दी गयी है. अगले आदेश तक जारी रहेगी मौजूदा गाइडलाइन.
– प्रशासनिक कार्य 50 प्रतिशत क्षमता के अनुसार काम कर सकेंगे
– मॉल, रेस्टूरेंट, मैरिज हॉल अपने 50 प्रतिशत क्षमता या फिर सौ की संख्या पर चला सकते हैं
– नाईट कफ्यू पर निर्णय नहीं हुआ है
– शादी विवाह एवं अंत्येष्टी, श्राद्ध क्रम में क्षमता 50 प्रतिशत कर दिया गया है
– शादी विवाह की क्षमता 100 कर दिया गया है