मकर संक्रांति में संगम स्नान का विशेष महत्त्व है ।वैसे इस बार पूरे राज्य में 2 दिन मकर संक्रांति मनाया जा रहा है। हालांकि 14 जनवरी को मकर संक्रांति वर्षों से लोग मनाते आ रहे हैं। लेकिन कुछ पंडितों द्वारा अब 15 जनवरी को भी मकर संक्रांति का दिन तय कर दिया गया। वैसे सोनारी के दोमुहानी संगाम में अहले सुबह हजारों लोग नदी पहुंच डुबकी लगा भगवान भास्कर को नमन किया पूजा अर्चना कर दान करते हुए पूर्ण के भागी बन गे ऐसी मान्यता है कि आज के दिन दान करने से सारे पाप धुल जाते हैं और स्नान करने से मन शांत और सुख समृद्धि मिलती है ।यही कारण है कि दोमुहानी संगम पर सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी हैं।