सांसद विद्युत वरण महतो ने आज टुसू परब और मकर सक्रांति के मद्देनजर सोनारी स्थित दोमुहानी घाट एवं साकची स्थित गांधी घाट नदी का किया दौरा किया

Spread the love

सांसद विद्युत वरण महतो ने आज टुसू परब और मकर सक्रांति के मद्देनजर सोनारी स्थित दोमुहानी घाट एवं साकची स्थित गांधी घाट नदी का दौरा किया।सांसद श्री महतो ने इन दोनों घाटों का दौरा के क्रम में यह पाया कि दोनों स्थानों पर नदियों में काफी गंदगी है।उन्होंने इस मौके पर वहां पर उपस्थित जे एन ए सी के पदाधिकारियों को अवगत कराया कि आने वाले टूसू एवं मकर परब को ध्यान में रखकर घाटों की समुचित सफाई अत्यंत आवश्यक है। सांसद श्री महतो ने उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि आगामी 14 तारीख के पूर्व इन स्थानों के अलावा अन्य सभी घाटों की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए जिससे कि श्रद्धालु टुसू परब के दिन श्रद्धा और भक्ति भाव से स्नान- ध्यान कर सकें और सूर्य भगवान की पूजा कर सकें। इस अवसर पर सांसद श्री महतो ने कहा कि इस कार्य के लिए उन्होंने गत सप्ताह जिले के उपायुक्त को एक पत्र भी समर्पित किया था एवं जिला प्रशासन से आग्रह किया है इस प्रकार के सभी स्थान जहाँ पर श्रद्धालु पूजा आदि करते हैं वहां की समुचित साफ सफाई अत्यंत आवश्यक है। सांसद श्री महतो ने कहा लोक आस्था से जुड़ा हुआ झारखंड का यह महान पर्व है। इसके अलावा पूरे देश के लोग भी इस दिन श्रद्धा और निष्ठा से नदियों स्नान करते हैं। इसके पश्चात सूर्य की पूजा करने के बाद ही लोग पीठा – मूड़ी, दही-चूड़ा तिल आदि ग्रहण करते हैं ।नदियों की साफ सफाई इस अवसर पर अत्यंत आवश्यक है जेएनएसी के उपस्थित पदाधिकारियों में सीटी मैनेजर श्री गुड़िया, अनय राज ने सांसद श्री महतो को आश्वस्त किया कि उनके क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले समस्त नदी के घाट और जलाशयों की समुचित सफाई की जाएगी ।
इसके अलावा सांसद श्री महतो ने स्वर्णरेखा परियोजना के खरकई नहर प्रमंडल के कार्यपालक अरविंद कुमार एवं बांध प्रमंडल चांडिल के कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार को भी क्रमशः खरकई और स्वर्णरेखा नदी में 14 जनवरी के पूर्व संध्या तक समुचित जल छोड़ने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा ताकि नदियों की जलस्तर ठीक रहे और नहाने के लिए स्वच्छ जल उपलब्ध हो सके । इस संबंध में पदाधिकारियों ने सांसद श्री महतो को आश्वस्त किया है कि समुचित व्यवस्था की जाएगी। आज सोनारी में दौरा के क्रम में मुख्य रूप से जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के सांसद प्रतिनिधि चितरंजन वर्मा मंडल के अध्यक्ष प्रशांत पोद्दार ,जिला कार्यसमिति सदस्य सुनील सिंह, रिता सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष विरेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष निपेन्दर सिन्हा उर्फ (बड़कु)
वरिष्ठ नेता कृष्णा यादव,ओ बी सी मोर्चा के प्रदेश मिडिया प्रभारी सोनू ठाकुर, संजय रजक,भरत भुषन, नरेश प्रसाद, रास बिहारी प्रसाद, संजय मुंडा, राहुल तिवारी, नेहा साहू, सरिता लाल, रमेश प्रसाद, डाक्टर राजीव यादव,दिपक घोष, विनोद सिंह यादव, शंकर सिंह, काजल मुखार्जी, शुशील हेसा, भोला सिंह, सोनाराम हेमर्मब, जयप्रकाश प्रसाद, सुनील राय, मृत्युंजय सिंह, धनेश्वर,राज, पंडित किशोर चटार्जी, कृष्णा जी, राकेश माझी,लक्षमण गोप,बनमाली सिंह मुंडा,राखु धिवर, एवं अन्य सम्मानित गण शामिल थे।
जबकि साकची में उनके साथ जिला प्रेस प्रभारी पप्पू सिंह, मंडल अध्यक्ष बजरंगी पांडेय,संतोष सिंह,जितेन्द्र पटेल ,समल किशोर, रंजीत सिंह, लिना चौधरी, लक्ष्मी सिंह,अरूण सिंह, अंकुश मिश्रा, अभिषेक शुक्ला, गोपाल बाजपेई मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *