जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत प्रखंड सह अंचल कार्यालय के भीतर पंचायत समिति भवन पर पंचायत समिति राजू बेसरा के नेतृत्व पर सभी पंचायत समितियों ने प्रेस संवाददाता किया गया जिसका मूल उद्देश्य है कि विगत दिनों दिनांक 8.1. 2022 शनिवार उतरी सुषण गढ़िया पंचायत समिति सदस्य श्वेता जैन को साजिश के तहत फसाया गया जहां लाभुक समिति के द्वारा कमीशन को लेकर जिसमें 2 लाख49 हजार के योजना में 25 परसेंट का कमीशन का मुद्दा आरोप रवि कांत शर्मा और उज्जवल सैनी के द्वारा आरोप लगाया गया जबकि कार्य का कार्य आदेश लाभुक समिति को प्रखंड प्रशासन के द्वारा दिया जाता है एम बी बुक का साइन का अधिकार प्रखंड प्रशासन का है चेक का अधिकार प्रखंड विकास पदाधिकारी का है जहां श्वेता जैन के प्रशंसा एवं लोग प्रियता को देखकर इनके विपक्ष के खेले गए खेल द्वारा उनको फसाने का कार्य किया गया जहां श्वेता जैन गर्मी के दिनों में अपने निजी खर्चे से ग्रामीणों के बीच जलापूर्ति निजी टैंकरों के द्वारा करती है वहीं पंचायत समिति सदस्य राजू बेसरा ने मीडिया से बात कर बताया कि चुनाव करीब है जिसे साजिश के तहत विपक्ष ने खुद के उधार दिए पैसे मांगने पर पंचायत समिति सदस्य श्वेता जैन को झूठे केस में फंसाने का कार्य किया गया.
इसकी सारी जानकारी पंचायत समिति सदस्य राजू बेसरा ने दिया. मौके पर उपस्थित सभी पंचायत समिति सदस्य मौजूद रहे।