मंत्री चंपई सोरेन ने सरायकेला वासियों को दी दो बड़ी सौगात, सरायकेला सदर अस्पताल में आईसीयू बेड और लिफ्ट का किया शिलान्यास

Spread the love

शनिवार को सरायकेला के लोगों को दो बड़ी सौगात मिली है। एक तरफ जहां नगर पंचायत वासियों को नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से क्षेत्र के विकास के लिए 15 योजनाओं के लिए लगभग लगभग 1करोड़ 83 लाख की योजनाओं की सौगात मिली है ।वहीं दूसरी ओर सदर अस्पताल में दस बेड आईसीयू और लिफ्ट का भी सौगात जिला वासियों को मिला है। दोनों योजनाओं का शिलान्यास झारखंड सरकार के परिवहन मंत्री सह स्थानीय विधायक चंपई सोरेन ने किया। अपने संबोधन में मंत्री चंपई सोरेन ने नगरवासियों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना की। और कहा पिछले 2 सालों से कोरोना के कारण विकास कार्य धीमी हुई थी। मगर जैसे ही कोरोना का रफ्तार कम हुआ, सरकार ने आपके अधिकार, आपकी सरकार ,आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से पंचायतों में शिविर लगाकर 1.14 लाख आवेदनों प्राप्त किये।जिसमें से एक लाख मामलों का निष्पादन कर दिया गया।जरूरतमंदों को सरकारी लाभ पहुचाने में राज्य की हेमंत सरकार की पहल से राज्य वासी सरकारी योजनाओं से आच्छादित हुए। उधर सदर अस्पताल परिसर में आईसीयू और लिफ्ट का शिलान्यास करते हुए मंत्री ने कहा राज्य सरकार लगातार राज्य में स्वास्थ्य सुविधाएं मजबूत करने में लगी है। उन्होंने बताया स्वास्थ्य सेवा सभी के लिए अनिवार्य ।क्षेत्र वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा महौया कराने के उद्देश्य से जिले के सरायकेला सरद अस्पताल में आईसीयू की भी व्यवस्था कर दी गई है।ताकि गरीब, असमर्थ व्यक्ति जो आर्थिक तंगी से ईलाज कराने में असमर्थ है,उसे निजी अस्पताल के बजाय सरकारी अस्पताल में ही बेहतर ईलाज मिल सके।वहीं इस मौके पर जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल, सिविल सर्जन विजय कुमार, सहित अस्पताल के तमाम चिकित्सक एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

*सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोट*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *