जमशेदपुर: जिला प्रशासन की लापरवाही से कोल्हान के विद्यार्थियों का भविष्य अधर में, जिला कल्याण पदाधिकारी से मिले विद्यार्थी

Spread the love


कोल्हान विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का भविष्य इन दिनों आधार में है. जिला प्रशासन की लापरवाही से अभी तक विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति नही आई है जिससे विद्यार्थी अगले सत्र में नामांकन लेने में असमर्थ है. गुरुवार को विद्यार्थी जिला कल्याण पदाधिकारी से मिलने पहुंचे और लिखित शिकायत कर उन्हे अपनी समस्या से अवगत कराया. विद्यार्थियों का कहना है कि साल 2020–21 के लिए उन्होंने ई कल्याण पोर्टल पर छात्रवृति के लिए आवेदन दिया था. अब तक उसके लिए डीए और एए का अप्रूवल नही दिया गया है. अप्रूवल नही मिलने से एक साल बाद भी छात्रवृति नहीं आ पाई है. इधर कॉलेज में नए सत्र को शुरुआत भी होने को है. कई विद्यार्थियों ने छात्रवृति के भरोसे ही बीएड में नामांकन लिया था. अब कॉलेज की फीस भरने के लिए उनके पास पैसे नहीं है. ऐसे में अगर जिला प्रशासन उनका साथ नहीं देती तो उनका भविष्य खतरे में पड़ सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *