
जमशेदपुर में जिला भाजपा के नये जिला अध्यक्ष की घोषणा कर दी गई हैँ, कई दशकों से पार्टी की सेवा कर रहे संजीव सिन्हा को पार्टी ने यह जिम्मेवारी सोंपी हैँ, उनके पदभार ग्रहण समारोह में बोकारो के पूर्व विधायक बीरेंची नारायण और जिला प्रभारी मनोज सिंह शामिल हुए, संजीव सिन्हा ने तक़रीबन तीन दशकों तक पार्टी के विभिन्न पदों पर अपनी जिम्मेवारी निभाई हैँ, उनके नाम के घोषणा के उपरांत तमाम कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार अभिनन्दन किया, तक़रीबन 10 नामांकन जिला अध्यक्ष पद के लिए भरा गया था, नव नियुक्त जिला अध्यक्ष संजीव सिन्हा ने कहा की भाजपा में पद नहीं होता हैँ जिम्मेवारी होती हैँ, और सबको साथ लेकर वे इसे जिम्मेवारी को बखूबी निभाएंगे.
