जमशेदपुर में पुलिस का बड़ा एक्शन: अमरनाथ गिरोह का शातिर अपराधी अंकित शर्मा समेत छह गिरफ्तार, दो महिलाएं भी शामिल

Spread the love

जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अमरनाथ गिरोह से जुड़े शातिर अपराधी अंकित शर्मा समेत कुल छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है।‌ डीएसपी पटमदा ने सोमवार को 4 बजे बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में दो महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से अवैध लोडेड देशी ऑटोमेटिक पिस्टल, जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन और वाहन बरामद किए हैं।

सोमवार को एसएसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में डीएसपी पटमदा ने बताया कि 14 दिसंबर की रात वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे को गुप्त सूचना मिली थी कि तुरियाबेड़ा के रामबालक नगर स्थित अनिल कुमार के फार्म हाउस में छह बदमाश एकत्रित हुए हैं, जो किसी बड़ी आपराधिक वारदात की योजना बना रहे हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए एमजीएम थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।

पुलिस टीम ने फार्म हाउस में छापेमारी कर चार पुरुष और दो महिलाओं को मौके से ही अवैध हथियार और गोलियों के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे फार्म हाउस में शराब पार्टी के बहाने जुटे थे और वहीं से उलीडीह, मानगो और एमजीएम थाना क्षेत्र के कारोबारियों की सूची बनाकर उनसे रंगदारी वसूलने तथा इलाके में दहशत फैलाने की योजना बना रहे थे।

पुलिस ने अवैध हथियार रखने के आरोप में एमजीएम थाना में आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अंकित शर्मा, अनिल कुमार, भोला कुमार उर्फ रवि कुमार, योगेन्द्र कुमार प्रसाद, माया कौर उर्फ निशा और सीता देवी के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार मुख्य आरोपी अंकित शर्मा समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ पहले से कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।

फिलहाल सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य फरार सदस्यों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *