
ऑपरेशन प्रहार के तहत मिली गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सिदगोड़ा पुलिस ने दो युवकों को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी देते हुए सोमवार को डीएसपी हेड क्वार्टर 1 भोला प्रसाद ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि बारीडीह वर्कस फ्लैट और बारीडीह क्षेत्र के आसपास कुछ युवक अवैध मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री कर रहे हैं. इस सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी के दौरान पुलिस वाहन को देखते ही दो युवक मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया. पूछताछ में गिरफ्तार युवकों ने अपना नाम टिंकु लाल साहू उर्फ टिंकू लाल, उम्र 25 वर्ष, निवासी बागुनहातु रोड नंबर-05 और संतोष बागती उर्फ तेल, उम्र 19 वर्ष, निवासी बागुनहातु डी-ब्लॉक रोड नंबर-07, थाना सिदगोड़ा बताया. तलाशी के दौरान टिंकु लाल साहू के पास से 23 पुड़िया ब्राउन शुगर, जिसका वजन 3.33 ग्राम था, और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया. वहीं संतोष बागती के पास से 20 पुड़िया ब्राउन शुगर, वजन 1.53 ग्राम, एक रेडमी मोबाइल फोन और बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कार्ड बरामद हुआ. दोनों के पास से कुल 43 पुड़िया ब्राउन शुगर, जिसका कुल वजन 4.86 ग्राम है, जब्त किया गया. पुलिस ने मौके से एक काले रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी बरामद की. पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उक्त मोटरसाइकिल 30 नवंबर 2025 को बजरंग चौक से चोरी की गई थी, जिस संबंध में सिदगोड़ा थाना कांड संख्या 174/2025 पहले से दर्ज है. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी टिंकु लाल साहू पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट और चोरी के मामलों में जेल जा चुका है. बरामद सभी सामानों को विधिवत जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
