
चाईबासा पुलिस द्वारा जिले में अपराध नियंत्रण एवं अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मंझारी थाना अन्तर्गत ग्राम कुन्दरुगुटु में एक किराना दुकान से मिलावटी अंग्रेजी शराब की बड़ी मात्रा में अवैध बिक्री की जा रही है।सूचना के आधार पर l अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर चाईबासा के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। इस दौरान राशन दुकान पर छापेमारी की। मौके से विभिन्न कंपनियों के शराब व बीयर की 171 मिलावटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई तथा वैध कागजात प्रस्तुत न करने पर शराब को जप्त करते हुए तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
