
आग लगते ही इलाके में अफरा- तफरी मच गई और लोग दहशत में बाहर निकल आए.सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण पहले कार में आग लगी और तुरंत बाद पास में खड़ी ऑटो इसकी चपेट में आ गई.
गनीमत रही कि इस पूरी घटना में किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ. आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में कार और ऑटो दोनों जलकर पूरी तरह खाक हो गए. सूचना पर पहुंची सिदगोड़ा पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस गैराज संचालक और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर आग लगने की वास्तविक वजह का पता लगा रही है.
