
सोमवार सुबह आसपास के दुकानदारों ने दुकान के पीछे की दीवार टूटी हुई देखी और तुरंत इसकी सूचना दुकान मालिक सुजीत कुमार वर्मा को दी. मौके पर पहुंचे सुजीत वर्मा ने देखा कि दुकान में रखे अधिकांश आभूषण गायब थे. साथ ही, काउंटर में रखा कुछ नकद रुपये भी चोर अपने साथ ले गए.इस संबंध में आभूषण व्यवसाई के पुत्र साहिल कुमार ने बताया कि उनकी दुकान पिछले साढ़े तीन वर्षों से इसी स्थान पर संचालित हो रही है लेकिन इस तरह की घटना पहली बार हुई है. पुलिस जांच में सामने आया कि चोरों ने दुकान के पिछले हिस्से की दीवार को काटकर अंदर प्रवेश किया और वारदात को अंजाम दिया. दुर्भाग्यवश, दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे बीते कुछ दिनों से खराब थे, जिससे चोरों की पहचान में पुलिस को कठिनाई हो रही है.पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. स्थानीय व्यवसायियों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है और उन्होंने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है.