बिरसानगर थाना क्षेत्र में एक पीसीआर वाहन चालक पर मारपीट और अभद्र व्यवहार का गंभीर आरोप सामने आया है।

Spread the love

स्थानीय निवासी ओमप्रकाश चौधरी ने थाना प्रभारी को लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया है कि पीसीआर वाहन संख्या JH05 BK 2648 के चालक सुनील कुमार पांडेय ने न सिर्फ एक युवक की पिटाई की, बल्कि विरोध करने पर उनके साथ भी धक्का-मुक्की और गाली-गलौज की।

शिकायत के मुताबिक, घटना 18 अक्टूबर की रात करीब 10:10 बजे की है। ओमप्रकाश अपने घर लौट रहे थे, तभी बिरसानगर चौक के पास उन्होंने देखा कि पीसीआर चालक सड़क किनारे खड़े एक युवक को मार रहा था। जब उन्होंने इसका विरोध करते हुए ड्राइवर को रोकने की कोशिश की तो, कथित तौर पर ड्राइवर ने नशे की हालत में उनके साथ बदसलूकी की।

ओमप्रकाश ने यह भी बताया कि उन्होंने तत्काल बिरसानगर थाना को फोन कर घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। उनका कहना है कि ड्यूटी पर तैनात पीसीआर चालक का नशे की हालत में इस तरह व्यवहार करना कानून व्यवस्था का खुला उल्लंघन है।

उन्होंने उच्च अधिकारियों से मामले की निष्पक्ष जांच, चिकित्सा जांच और संबंधित चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इधर, पुलिस अधिकारियों ने शिकायत प्राप्त होने की पुष्टि करते हुए कहा है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और सत्यापन के बाद आवश्यक कानूनी कदम उठाए जाएंगे।

स्थानीय लोगों में घटना को लेकर नाराजगी है और वे पुलिस व्यवस्था की छवि पर प्रश्न उठा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *