
मामले में कुल 5 डकैतों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से कई सामान को भी बरामद कर लिया गया है. इसका खुलासा एसपी ने पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में किया है.गिरफ्तार आरोपियों में बिरसानगर जोन नंबर 3 का कुणाल सिंह मुंडा, बिरसानगर जोन नंबर 6 का कृष्णा लोहार उर्फ पाड़ी, आदित्यपुर रोड नंबर एक जनता फ्लैट का सयोराज सिंह उर्फ जस्से, जुगसलाई मिल्लतनगर का फहीम आलम और जुगसलाई गरीब नवाज कॉलोनी का मो. सद्दाम शामिल है.
आरोपियों क पास से एक देशी पिस्टल, मैंगजीन में लोड दो जिंदा गोली, एक पीस सोने का ब्रेसलेट, एक टाइटन घड़ी, बिना नंबर की ओक स्कूटी और एक टेंपो बरामद किया है.गिरफ्तार आरोपियों के बारे में सिटी एसपी का कहना है कि सभी हिस्ट्रीशीटर हैं. उनके खिलाफ हत्या, चोरी जैसे आपराधिक मामले पहले से ही दर्ज हैं.
छापेमारी टीम में मुख्यालय टू डीएसपी मनोज कुमार ठाकुर, डीएसपी सन्नी वर्धन, कदमा थाना प्रभारी प्रवेश चंद्र सिन्हा, बिष्टुपुर थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे, एसआई दीपक कुमार महतो, मंटू कुमार, आमिर हमजा, एएसआई तसौवर हुसैन खां आदि शामिल थे