नीमडीह में दशहरा उत्सव: रावण दहन और झूमर ने आकर्षित किया भारी जनसैलाब

Spread the love

नीमडीह प्रखंड अंतर्गत झिमड़ी सोनाडूंगरी में शनिवार की शाम एक भव्य रावण दहन और सांस्कृतिक झूमर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। न्यू यंग बॉयज क्लब द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में झारखंड और पश्चिम बंगाल से आए दर्शकों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।

मुख्य अतिथि, आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरे लाल महतो ने रावण दहन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दशहरा, अर्थात विजयादशमी, भगवान श्रीराम की रावण पर विजय का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि रावण अहंकार और अत्याचार का प्रतीक था और उसका पुतला जलाना हमें यह याद दिलाता है कि अंततः धर्म, सत्य और न्याय की ही जीत होती है। हरे लाल महतो ने सभी उपस्थित लोगों से अपील की कि वे अपने अंदर के अहंकार और नकारात्मक प्रवृत्तियों को भी इसी अवसर पर जलाने का संकल्प लें।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में झूमर सम्राट संतोष महतो एंड टीम ने दर्शकों का मनोरंजन किया। उन्होंने मंच पर प्रस्तुत गीतों और झूमर नृत्यों के माध्यम से स्थानीय संस्कृति और देशभक्ति की भावना को जीवंत किया। विशेषकर युवाओं के लिए गाए गए गीतों ने माहौल को और भी उत्साही बना दिया।

कार्यक्रम में गणेश चंद्र महतो (कमीटी अध्यक्ष), पद्मलोचन महतो (पंचायत समिति सदस्य), मुखिया सरस्वती सिंह, आजसू प्रखंड अध्यक्ष अरुण महतो और झामुमो पूर्व प्रखंड अध्यक्ष हरिदास महतो सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

यह आयोजन न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव का प्रतीक था, बल्कि स्थानीय युवाओं और समुदाय के बीच भाईचारे और सकारात्मक ऊर्जा को भी बढ़ावा देने वाला अवसर साबित हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *